रांची: रांची जिला प्रशासन के द्वारा चौकीदार भर्ती परीक्षा के तहत चौकीदार के पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 2025, दिन रविवार को किया जाएगा। इस परीक्षा का संचालन रांची जिले के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) 16 अप्रैल 2025 को जिला की आधिकारिक वेबसाइट ranchi.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

- अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, पद, जन्म तिथि तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- या फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर सलकर भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है ।
इसके साथ ही वेबसाइट पर इसकी अधिसूचना भी उपलब्ध है, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।